Basic Knowledge of Computer

Join on Telegram

Basic Knowledge of Computer

हेलो दोस्तों,

दोस्तों आपने तो कंप्यूटर का नाम सुना ही होगा लेकिन इसके क्या-क्या फायदे हैं। और कौन-कौन से काम को यह सुविधाजनक रूप से करके इंसान को समय की बचत भी कराता है। भविष्य में कंप्यूटर का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में बहुत ही आवश्यक हो जाएगा क्योंकि समय का बचत करने के लिए कंप्यूटर ही एक ऐसा साधन है जो मानव की अपेक्षा कम समय में किसी भी काम को शुद्धता से बहुत ही कम समय में कर देता है । और इससे मनुष्य का समय तो बचता ही है साथ में उस में आने वाले खर्चे भी कम होते हैं, इसके अलावा इसकी गुणवत्ता भी अधिक विश्वसनीय होती है। हम यहां पर आपको कंप्यूटर से जुड़े हुए परिभाषा, उपयोग, इसके प्रकार तथा अन्य सभी तथ्यों के बारे में बताने वाले हैं।

What is Computer ?

Computer is an electronic device, which accepts the data in input process with the the help of input device and after processing it gives us result in output process with the help of output device.

What is Data ?

Any type of Information, that we enter in computer is could data.

(डाटा या फाइल का तात्पर्य यह है कि किसी भी सूचना को कंप्यूटर में जमा करना तथा उसका दूसरे कामों में उपयोग करना। और भविष्य में उससे जरूरत पड़ने पर उसे ऑनलाइन तरीके से किसी व्यक्ति को भेजना डाटा या फाइल कहलाता है।)

What is Input Process ?

The Process which is used to input data in computer is called an input Process.

(इनपुट प्रक्रिया से तात्पर्य यह है कि किसी भी बाहरी सूचना को कंप्यूटर में जिस माध्यम से भेजा जाता है उसे इनपुट प्रक्रिया कहा जाता है। जैसे स्कैनर से हम किसी फाइल को स्कैन करके कंप्यूटर में भेजते हैं, उसके बाद कंप्यूटर मैं उस फाइल में जो एडिटिंग करना है कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में एस्केनर से स्कैन करके कंप्यूटर में भेजने की प्रक्रिया इनपुट प्रोसेस कहलाता है।)

What is output process ?

The Process in which we get the result through computer is called output process.

(जब हम कंप्यूटर पर इनपुट किए गए फाइल पर काम करते हैं जैसे एडिटिंग, पेंटिंग इत्यादि काम करने के बाद जब हमारा फाइल दोबारा अगले काम के लिए तैयार हो जाता है। तो हम उसे कंप्यूटर से प्रिंटआउट के जरिए प्रिंट कर लेते हैं। इस प्रक्रिया को आउटपुट प्रोसेस कहा जाता है।)

What is input Device ?

The Device, Which is used to input data in computer is called Input Device.

(जब हमें कंप्यूटर पर कोई काम करना पड़ता है तो हम इनपुट डिवाइस के जरिए उस फाइल को कंप्यूटर में इनपुट प्रक्रिया के द्वारा भेज देते हैं। जिस उपकरण से फाइल को कंप्यूटर में भेजा जाता है, उस उपकरण को इनपुट डिवाइस कहते हैं। इनपुट डिवाइस के कुछ उदाहरण निम्नलिखित है।

माउस, कीबोर्ड, स्केनर, बारकोड रीडर इत्यादि।

What is Output Device ?

The Device, Through which we get the result through Computer.

(आउटपुट डिवाइस से तात्पर्य यह है कि जब हम कंप्यूटर पर कोई भी काम करते हैं, तो जब काम पूरी तरह सफल हो जाता है तो हमें उस फाइल को आउटपुट प्रोसेस के द्वारा आउटपुट डिवाइस से प्रिंटआउट कर सकते हैं या उसे मॉनिटर की सहायता से देख सकते हैं। आउटपुट डिवाइस अनेक प्रकार के हैं जैसे मॉनिटर, प्रिंटर, कार्ड रीडर इत्यादि। आउटपुट डिवाइस को सिंपल भाषा में कहें तो कंप्यूटर पर किए गए कार्य को हम परिणाम के रूप में जब पाना चाहते हैं। तो आउटपुट डिवाइस के जरिए उसे हम प्राप्त कर सकते हैं। आउटपुट डिवाइस के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं :- प्रिंटर जिससे हम कंप्यूटर पर किए गए कार्य को प्रिंटआउट करते हैं, मॉनिटर जिससे हम कंप्यूटर पर जो करते हैं उसे देख सकते हैं।)

Some Important Links
Youtube Channel LinksClick Here
Online Computer CourseClick Here
Rojgar Study Home PageClick Here
Spread the love
Join on Telegram
Rojgarstudy.com is not related to any government body. We do not claim to be any government body and we are just a news portal that covers the latest various updates and stories. Before believing any information mentioned this Website, check its veracity by visiting the concerned website.